प्रेरक कहानी : चांद और सूरज | Baccho ki Kahani - Prerak kahani | Hindi Stories

Breaking

Home Top Ad

प्रेरक कहानी : चांद और सूरज | Baccho ki Kahani

प्रेरक कहानी : चांद और सूरज | Baccho ki Kahani, Prerak Kahani, Prerak Kahaniya, prerak prasang, Moral Stories in Hindi, Baccho ki Kahani,
प्रेरक कहानी : चांद और सूरज | Baccho ki Kahani 


प्रेरक कहानी : चांद और सूरज | Baccho ki Kahani | Apeksha Mazumdar 


एक गांव में एक बुढ़िया रहती थी। वह बहुत गरीब थी। उसके दो बेटे थे चांद और सूरज। 

एक दिन गांव के जमींदार के बेटे की शादी थी। शादी की खुशी में जमीदार ने गांव के सभी अमीर-गरीब को अपने यहां भरपेट दावत के लिए बुलाया था।


बुढ़िया के दोनों बच्चे भी जमीदार के घर दावत पर जाने की जिद्द करने लगे।

प्रेरक कहानी : चांद और सूरज | Baccho ki Kahani, Prerak Kahani, Prerak Kahaniya, prerak prasang, Moral Stories in Hindi, Baccho ki Kahani,


बुढ़िया ने उन्हें भी अच्छे कपड़े आदि पहनाकर तैयार किया और पड़ोसियों के साथ जमीदार के घर पर भेंज दिया।



जमीदार के घर पर जैसे ही खाना परोसा गया, छोटे बेटे चांद ने खाना छुपाकर अपनी मां के लिए रख लिया। लेकिन बड़ा बेटा सूरज स्वादिष्ट भोजन देखकर जल्दी-जल्दी खाने लगा।


बुढ़िया दरबाजे पर खड़े होकर अपने बच्चों के आने का इंतजार कर रही थी। बच्चों को देखकर उसने पूछा, ‘‘तुम दोनों ने क्या-क्या खाया?’’

बड़ा बेटा बोला, ‘‘मां, खाना इतना स्वादिष्ट था कि मैं आपको बता नहीं सकता।’’

‘‘तो मेरे लिए ले ही आता, मैं भी स्वाद चख लेती।’’ बुढ़िया ने कहा।

बुढ़िया की बात सुनकर सूरज बोला, ‘‘मां मुझे तो तुम्हारे लिए कुछ लेना याद ही नहीं रहा।’’


चांद ने अपने पास छुपाकर रखा खाना मां को देते हुए बोला, ‘‘मां यह तुम्हारे लिए हैं।’’

प्रेरक कहानी : चांद और सूरज | Baccho ki Kahani, Prerak Kahani, Prerak Kahaniya, prerak prasang, Moral Stories in Hindi, Baccho ki Kahani,

बुढ़िया चिल्लाते हुए बोली, ‘‘तुने चोरी की..... और मेरे लिए खाना चुराया।’’

चांद बोला, ‘‘नहीं मां, मैंने कोई चोरी नहीं की हैं। मुझे जो कुछ दिया गया था, मैं वही लेकर आया हूं।’’

Read This :- प्रेरक कहानी : इंसान और गधा | Prerak Kahani | insan aur gadha | ApekshaMazumdar


छोटे बेटे की बात सुनकर बुढ़िया की आंखों से आंसू बहने लगे। उसने चांद को गले से लगाते हुए कहा, ‘‘आज से तू आसमान में चन्द्रमा की तरह रात में चमकेगा। तुझे देखकर सभी खुश होगें और तुझे चंद्रामामा कहेंगे।’’

इसके बाद बुढ़िया ने बड़े बेटे सूरज को अभिशाप दिया कि तु सूरज बनकर दिन में निकेगा। तेरी गर्मी की तपीस की वजह से सभी तुझसे नफरत करेंगे।’’

कहा जाता है उस दिन से चांद रात में और सूरज दिन में निकलने लगे।



इन्हें भी पढ़े:-  Business IdeasWomen BusinessHindi Crime StoryJobsStatus Guru Hindi,  Beauty Tips

Pages